South Africa A और India A (SA-A vs IN-A) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच 30 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला चार दिवसीय मुकाबला ड्रॉ रहा था। भारत ए की तरफ से अभिमन्यु ईस्वरन ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं प्रियांक पांचाल ने 96 रनों की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से पीटर मलान और टोनी डी जॉर्ज़ी ने शतक लगाया था।
SA-A vs IN-A के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
South Africa A
पीटर मलान (कप्तान), रेनर्ड वॉन टोंडर, टोनी डी जॉर्ज़ी, सारेल एरवी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, सिनेथेंबा केशिले, लूथो सिपामला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, ग्लेन्टन स्टूरमैन और मार्को जानसेन
India A
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, अभिमन्यु ईस्वरन, बाबा अपराजित, हनुमा विहारी, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, अरज़न नागवसवाला और राहुल चाहर
मैच डिटेल
मैच - South Africa A vs India A, दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट
तारीख - 30 नवंबर 2021, 1:30 PM IST
स्थान - ब्लोमफोंटेन
पिच रिपोर्ट
ब्लोमफोंटेन में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और पिछले मैच की तरह फिर से बड़े स्कोर बन सकते हैं। टॉस जीतकर दोनों टीमों को पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना चाहिए।
SA-A vs IN-A के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सिनेथेंबा केशिले, अभिमन्यु ईस्वरन, प्रियांक पांचाल, पृथ्वी शॉ, पीटर मलान, टोनी डी जॉर्ज़ी, हनुमा विहारी, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला, नवदीप सैनी, राहुल चाहर
कप्तान - पृथ्वी शॉ, उपकप्तान - पीटर मलान
Fantasy Suggestion #2: ईशान किशन, अभिमन्यु ईस्वरन, प्रियांक पांचाल, पृथ्वी शॉ, पीटर मलान, टोनी डी जॉर्ज़ी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला, नवदीप सैनी, अरज़न नागवसवाला
कप्तान - टोनी डी जॉर्ज़ी, उपकप्तान - प्रियांक पांचाल