South Africa A और India A (SA-A vs IN-A) के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच 23 नवंबर से खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।
India A की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह दौरा काफी ज्यादा अहम होने वाला है। दूसरी तरफ South Africa A में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रणा है। इसी वजह से यह सीरीज काफी रोमांचक साबित हो सकती है।
SA-A vs IN-A के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
South Africa A
पीटर मलान, रेनर्ड वॉन टोंडर, टोनी डे जॉर्ज़ी, डॉमिनिक हेंड्रिक्स, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, सिनेथेंबा केशिले, लूथा सिपमला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, मिगेल प्रिटोरियस और मार्को जानसेन।
India A
प्रियांक पांचाल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, उपेंद्र यादव, सरफराज़ खान, बाबा अपारजित, कष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी, ईशान पोरेल, अरज़ान नागवसवाला और उमरान मलिक।
मैच डिटेल
मैच - South Africa A vs India A, पहला अनाधिकारिक टेस्ट
तारीख - 23 नवंबर 2021, 1:30 PM IST
स्थान - ब्लोमफोंटेन
पिच रिपोर्ट
ब्लोमफोंटेन में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। बल्लेबाजों को अतिरिक्त उछाल और स्विंग से संभलकर खेलना होगा। मैच के दौरान पिच के धीमे होने की उम्मीद है। पहले गेंदबाजी करते हुए पिच का फायदा उठाना दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
SA-A vs IN-A के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: उपेंद्र यादव, सरफराज़ खान, पृथ्वी शॉ, पीटर मलान, हनुमा विहारी, जॉर्ज लिंडे, ब्यूरन हेंड्रिक्स, नवदीप सैनी, ईशान पोरेल, मिगेल प्रिटोरियस और टोनी डे जॉर्ज़ी।
कप्तान - पृथ्वी शॉ, उपकप्तान - पीटर मलान
Fantasy Suggestion #2: उपेंद्र यादव, सरफराज़ खान, पृथ्वी शॉ, पीटर मलान, हनुमा विहारी, मार्को जानसेन, लूथा सिपमला, नवदीप सैनी, ईशान पोरेल, मिगेल प्रिटोरियस और डॉमिनिक हेंड्रिक्स।
कप्तान - पीटर मलान, उपकप्तान - हनुमा विहारी