SA A vs IND A: भारतीय टीम सिर्फ 120 रनों पर सिमटी, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 'ए' को विशाल बढ़त

प्रिटोरिया में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले अनाधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन ही मेजबान दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने भारत 'ए' के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी के 346 रनों के जवाब में भारतीय टीम महज़ 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 226 रनों की विशाल बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 66/0 का स्कोर बनाकर बढ़त को 292 रनों तक पहुंचा दिया है। पहले दिन के स्कोर 274/4 से आगे खेलते हुए मेजबान टीम के बाकी 6 विकेट सिर्फ 72 रनों के अंदर गिर गए। सही मायने में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 78 रनों के अंदर गंवा दिए। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराह और शाहबाज़ नदीम ने 4-4 विकेट लिए और दो बल्लेबाज रन आउट हुए। जवाब में मेहमानों की शुरुआत बेजद खराब रही और दोनों ओपनर (इशान किशन एवं आर समर्थ) अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। इस खराब शुरुआत से भारतीय टीम उबर नहीं पाई और 39 ओवरों में सिर्फ 120 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये। विजय शंकर 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए और शाहबाज़ नदीम ने 21 रनों का योगदान दिया। सुदीप चैटर्जी 6, कप्तान करूण नायर 15 और अंकित बावने सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और प्रमुख बल्लेबाजों की असफलता के कारण ही भारतीय टीम पहली पारी में 246 रनों के बड़े अंतर से पिछड़ गई। मेजबानों ने तरफ से ब्यूरोन हेंड्रिक्स और डेन पाईट ने 3-3 और जूनियर डाला एवं शॉन वॉन बर्ग ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी पारी में फिलहाल स्टीफन कुक 32 और कप्तान एडेन मार्कराम 34 रन बनाकर नाबाद हैं। अब देखना है कि दक्षिण अफ्रीका 'ए' की ये पारी कहाँ तक जाती है और भारतीय टीम को जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है। क्या दूसरी पारी में भारत 'ए' की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी? स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका ए: 346 एवं 66/0 भारत ए: 120 (श्रेयस अय्यर 31, ब्यूरोन हेंड्रिक्स 3/23)

Edited by Staff Editor