SA A vs IND A, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत, पहली पारी में बढ़त के ऊपर नज़र

पोचेफस्ट्रूम ने खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के 322 रनों के जवाब में 181/3 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी में अभी 141 रन पीछे है और तीसरे दिन टीम का लक्ष्य पहली पारी की बढ़त लेना होगा। स्टंप्स के समय श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन के स्कोर 258/5 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी 322 रनों पर समाप्त हुई। भारत ए की तरफ से नवदीप सैनी ने 3 और शाहबाज़ नदीम ने 4 विकेट लिए। कृष्णप्पा गौतम ने 2 और अंकित राजपूत ने 1 विकेट लिया। ओम्फाइल रमेला ने 51 और शॉन वॉन बर्ग ने 38 रन बनाये। जवाब में भारत को आर समर्थ (77) और सुदीप चैटर्जी (46) ने 106 रनों की शुरुआत दी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी 56 रनों की नाबाद पारी खेली और कल वो एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। करूण नायर फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बना सके। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका ए: 322 (स्टीफन कुक 98, एडेन मार्कराम 74, शाहबाज़ नदीम 4/118) भारत ए: 181/3 (आर समर्थ 77, श्रेयस अय्यर 56*)