प्रिटोरिया में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ए ने इंडिया ए को 235 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करली है। मैच में शानदार शतक जमाने वाले दक्षिण अफ़्रीकी सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। इस मैच को मेजबान टीम ने चौथे ही दिन अपने कब्ज़े में कर लिया। टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 4 विकेटों की ज़रुरत थी। भारतीय टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 192/6 के आगे से खेलना आरंभ किया। नदीम (24) और शंकर (0) क्रीज पर मौजूद थे। इस समय भारत 'A' को जीत के लिए 255 रनों की ज़रुरत थी। मगर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी का नज़ारा पेश करते हुए इंडिया ए को 211 के स्कोर पर ही समेत दिया। जूनियर डैला ने शानदार गेंदबाज़ी का परिचय देते हुए टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा फेलुक्वायो को 2 तथा वोन बर्ग को 1 विकेट हासिल हुआ। भारत की तरफ से बावने (46) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए। ईशान किशन (39), शाहबाज़ नदीम (28), कप्तान करुण नायर (30) ने अच्छी पारियां खेलीं। इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 120 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 346 तथा दूसरी पारी में 220/5 का स्कोर खड़ा किया था। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका ए: 346/10, 220/5 पारी घोषित भारत ए: 120/10, 211/10