SAvIND, दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराकर सीरीज जीती

सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है। मैच के अंतिम दिन लंच तक मेजबान टीम ने भारत के सभी 7 विकेट झटककर मैच अपने नाम कर लिया। लूंगी एनगीडी ने 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में भारत की तरफ से रोहित शर्मा 47 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरी पारी में भारत ने महज 151 रन बनाए। कल के स्कोर 35/3 से आगे खेलते हुए भारत का पहला विकेट चेतेश्वर पुजारा (19) के रूप में गिरा, वे पहली पारी की तरह इस बार भी रन आउट हुए। इसके बाद पार्थिव पटेल (19) को रबाडा ने ने मोर्कल के हाथों कैच कराया। कुछ देर बाद एनगीडी ने अश्विन और पांड्या को आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। इसके बाद रोहित और शमी ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सहारा प्रदान करने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी रबाडा ने लंच से पहले 47 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। क्रीज पर टिककर रोहित शर्मा का साथ देने वाले मोहम्मद शमी की भी एकाग्रता भंग हो गई और वे 28 रन बनाकर एनगीडी की गेंद पर मोर्कल को कैच देकर चलते बने। इस विकेट के साथ ही उनके पांच विकेट होल भी हो गए। इसके बाद अंतिम विकेट गिरते ही भारतीय पारी 151 रनों पर समाप्त हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने 135 रनों से जीत दर्ज कर ली। एनगीडी ने भारत की दूसरी पारी के 6 विकेट अपने नाम किये और उनका साथ रबाडा ने देते हुए 3 शिकार किये। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 335 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से 307 रन बनाए। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 258 रन बनाए और भारत को 287 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज आत्मसमर्पण करते गए। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में यह पहली सीरीज हार हुई है। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका: 335/10, 258/10 भारत: 307/10, 151/10