एबी डीविलियर्स और गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड पर 2-1 की बढ़त दिलाई

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को वेलिंगटन में खेले गए तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को 159 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 32.2 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। 80 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन की पारी खेलने वाले एबी डीविलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही प्रोटीज टीम ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्विंटन डी कॉक (68) ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ओपनर हाशिम अमला (7) उनका अच्छा साथ नहीं निभा सके और साउदी की गेंद पर विलियमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कॉक ने फाफ डू प्लेसी (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। इस बीच कॉक ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। ग्रैंडहोम ने फिर न्यूजीलैंड की वापसी कराई और एक रन के अंतराल में प्लेसी व कॉक दोनों को आउट कर दिया। कॉक ने 70 गेंदों में 6 चौको और दो छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। यहां से कप्तान एबी डीविलियर्स (85) ने टीम की जिम्मेदारी उठाई। हालांकि, दूसरे छोर से जेपी डुमिनी (16), डेविड मिलर (3) और ड्वेन प्रिटोरियस (11) जल्दी-जल्दी आउट हुए। मगर वेन पार्नेल (35) के रूप में एबीडी को अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डीविलियर्स ने इस दौरान अपने वन-डे करियर के 9,000 रन पूरे किए। वह विश्व के पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने सबसे तेज इस आंकड़े को छुआ। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने बोल्ट की गेंद पर आउट होने से पहले 80 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन की चमकीली पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डे ग्रैंडहोम ने दो जबकि टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फ़र्गुसन और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया। 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक बैठा। कॉलिन डे ग्रैंडहोम ने 34 गेंदों में 2 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन (23) ही कुछ देर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कर सके। रॉस टेलर (18) और जेम्स नीषम (13) भी संघर्ष करने के नाकाम रहे। प्रोटीज गेंदबाज मेजबान टीम पर इस कदर हावी हुए कि 51 रन पर उसके शीर्ष पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। ग्रैंडहोम की पारी की बदौलत कीवी टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 5.2 ओवर में 1 मेडन सहित 5 रन देकर तीन विकेट लिए। कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल और एंडिल फेह्लुकवायो को दो-दो विकेट मिले। इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मैच 1 मार्च को हैमिलटन में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर 271/8 (एबी डीविलियर्स 85, कॉलिन डे ग्रैंडहोम 2 विकेट) न्यूजीलैंड : 32.2 ओवर 112/10 (कॉलिन डे ग्रैंडहोम 34*, ड्वेन प्रिटोरियस 3 विकेट)