ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में आज शुरू हुए चौथे और अंतिम टेस्ट में दिन की खेल समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 313 रन बनाए। एडेन मार्करम ने शतक जमाया, वहीँ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे एबी डीविलियर्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। कंगारुओं की तरफ से पैट कमिंस अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते उए दक्षिण अफ्रीका ने उम्दा शुरुआत की। दीन एल्गर और मार्करम ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता नाथन लायन ने दिलाई, उन्होंने एल्गर को 19 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। अमला और मार्करम ने उसी तरह रन बनाते हुए दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। अमला को कमिंस ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, कुछ देर बाद मार्करम भी 152 रनों की पारी खेलकर चलते बने। इसके बाद फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले पहली गेंद पर कमिंस का शिकार हुए। इस समय स्कोर 4 विकेट पर 247 रन था। वहां से डीविलियर्स ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्शशतक पूरा करने के बाद सैयर्स की गेंद पर पेन के हाथों लपके गए। टेम्बा बवुमा 25 और डी कॉक शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एक समय शानदार बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं को विकेट के लिए तरसाया था लेकिन कमिंस ने अपना जलवा दिखाते हुए रन रोकने के अलावा विकेट भी झटके। फिलहाल 6 विकेट पर 313 रन से आगे दूसरे दिन का खेल दिलचस्प रहने वाला है। पैट कमिंस ने 3 और चैड सैयर्स ने 2 सफलताएं अर्जित की है। 1 विकेट नाथन लायन को भी मिला है। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 313/6 (मार्करम 152, कमिंस 53/3)