जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस लिया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 110 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। अभी भी वो दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार 378 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट ही शेष बचे हैं। कप्तान टिम पेने 5 और पैट कमिंस 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वर्नेन फिलेंडर अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में आज 488 रन बनाए। कल के स्कोर 313/6 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने आज भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा ने 85 रनों की साझेदारी की। डी कॉक 39 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। निचले क्रम में केशव महाराज ने भी 51 गेंदों पर 45 रनों की तेज पारी खेली। टेम्बा बवुमा 95 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि वो दुर्भाग्यशाली रहे और 5 रन से अपना शतक चूक गए, दूसरे छोर पर टीम के सारे विकेट गिर गए और इस वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 83 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा नाथन लियोन ने भी 3 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका के विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 10 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हो गए। रबाडा की गेंद पर डुप्लेसिस ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद मैट रेनशॉ भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वर्नेन फिलेंडर ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करवाया। थोड़ी ही देर बाद 38 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका भी लग गया। पीटर हैंड्सकोम्ब बिना खाता खोले वर्नेन फिलेंडर की गेंद को अपने स्टंप पर मार बैठे। हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श ने 52 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। इसी बीच उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन 90 के स्कोर पर वो 53 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। मिचेल मार्श 4 और शॉन मार्श 16 रन बनाकर आउट हो गए। 100 रनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 488/6 (मार्करम 152, टेम्बा बवुमा 95*, पैट कमिंस 83/5) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 110/6 (उस्मान ख्वाजा 53, वर्नेन फिलेंडर 17/3)