दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आगामी टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के लिए मेहमान टीम के 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मजबूत टीम को मैदान पर उतारने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया है। हाल ही में हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट मैच के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को चोटिल होने कारण आराम दिया गया था लेकिन टीम की घोषणा होने से पहले क्रिस मोरिस समेत सभी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में अपनी जगह बना ली है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच में वायरल इन्फेक्शन के कारण कप्तान डू प्लेसी और डेल स्टेन को आराम दिया गया था। इसके साथ ही मासपेशियों के खिंचाव के चलते ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को भी टीम में शामिल किया गया। क्रिस मोरिस के साथ ही फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक भी भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में खेलते नजर आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लम्बे समय बाद दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने टीम में वापसी की और डू प्लेसी के स्थान पर उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी भी की थी लेकिन इस मैच मे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चोट के कारण शामिल नहीं किया गया था। यह दोनों ख़िलाड़ी साल 2016 से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन भारत के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ़्रीकी टीम में जगह दी गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच केपटाउन में 5 जनवरी से खेला जायेगा। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), थ्युनिस डी ब्रुइन, डीन एल्गर, क्रिस मोरिस, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, एंडाइल फेलुक्वेयो, वर्नन फिलैंडर, कगिसो रबाडा और डेल स्टेन।
