SAvIND, तीसरा टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में 63 रन से हराया, मेजबानों ने 2-1 से जीती श्रृंखला

भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से हरा दिया है। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 177 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारतीय टीम ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में जबरदस्त वापसी की और प्रोटियाज के 7 विकेट निकाले । मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाकर 7 रनों की बढ़त ली थी। दूसरी पारी में भारत ने 247 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों का लक्ष्य दिया था। सीरीज 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। भुवनेश्वर कुमार को मैच में 63 रन बनाने और 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वर्नन फिलैंडर को सीरीज में 15 विकेट लेने और 6 पारियों में 94 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पहला सत्र दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे। हाशिम अमला और डीन एल्गर की जोड़ी ने पहले सत्र में संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच तक डीन एल्गर 29 और हाशिम अमला 27 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 172 रन चाहिए थे जबकि उसके 9 विकेट शेष थे। अमला और एल्गर ने पहले सत्र में 52 रन जोड़े। दूसरा सत्र लंच से चायकाल के बीच दूसरे सत्र में भी दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 67 रन बनाए। लेकिन चायकाल से थोड़ा पहले भारत ने दो विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर मैच में वापसी की। हाशिम अमला 52 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। वहीं एबी डीविलियर्स भी 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अंजिक्य रहाणे को कैच थमा बैठे। हाशिम अमला और डीन एल्गर ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे। डीन एल्गर 61 और कप्तान फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी 105 रन की जरुरत थी। तीसरा सत्र चायकाल के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से मैच में वापसी की। इशांत शर्मा ने कप्तान फाफ डू प्लेसी को एक बेहद ही खूबसूरत गेंद पर बोल्ड कर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई, उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 144/4 था । इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डी कॉक को पगबाधा आउट कर भारतीय टीम को पांचवी सफलता दिला दी। डी कॉक बिना खाता खोले आउट हुए। 157 के स्कोर पर वर्नेन फिलेंडर और एंडाइल फेलुक्वेयो का विकेट निकालकर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 157/7 कर दिया। 160 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को 8वां और 161 के स्कोर पर 9वां झटका लगा। 177 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने लुंगी एन्गीडी को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को जीत दिला दी। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट निकाले और मैच में कुल मिलाकर 6 विकेट झटके। आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 41 रन जोड़कर अपने 7 विकेट गंवा दिए। एक समय का उसका स्कोर 124/1 था लेकिन उसने अपने 9 विकेट महज 53 रन जोड़कर गंंवा दिए। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर एक छोर पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में भारत को 72 रन से हराया था और दूसरे मैच में 135 रनों से जीत हासिल की थी लेकिन आखिरी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से ये सीरीज 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। 1 फरवरी से 6 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी: 187, दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 194 भारत दूसरी पारी: 247, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी: 177 (डीन एल्गर 86*, मोहम्मद शमी 28/5)