डरबन में आज से
दक्षिण अफ्रीका और
ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई। पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 225/5 का स्कोर बना लिया था। खराब रोशनी के कारण पहले दिन 76 ओवरों का खेल हो सका। स्टंप्स के समय मिचेल मार्श 32 और टिम पेन 21 रन बनाकर नाबाद थे। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने पहले दिन अर्धशतक लगाया। इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने अपनी लगातार 20वीं सीरीज में कम से कम 50 का एक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12वें ओवर में 39 के स्कोर तक उन्हें दो झटके लग चुके थे। कैमरन बैन्क्रोफ्ट 5 और उस्मान खवाज़ा 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड वॉर्नर (51) ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने अपना 28वां अर्धशतक लगाया, लेकिन लंच से ठीक पहले उनके आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा और उस समय स्कोर 95/3 था। लंच के बाद स्टीव स्मिथ ने अपना 24वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 151 के स्कोर पर उन्हें केशव महाराज ने आउट करके मेजबानों को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 56 रन बनाये और शॉन मार्श के साथ 56 रन जोड़े।
चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170/4 था और मार्श बंधू क्रीज़ पर थे। चाय के बाद शॉन मार्श 40 रन बनाकर आउट हुए और उस समय स्कोर 177 था। इसके बाद मिचेल मार्श ने छठे विकेट के लिए टिम पेन के साथ अविजित 48 रन जोड़ लिए थे और 76 ओवर का खेल होने के बाद पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक वर्नन फिलैंडर और केशव महाराज ने दो-दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया है।
अब देखना है कि कल ऑस्ट्रेलिया 300 का आंकड़ा पार करती है या दक्षिण अफ्रीका की टीम उन्हें 300 से पहले ऑल आउट कर देगी। फिलहाल मिचेल मार्श और टिम पेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम है और मेजबान टीम दूसरे दिन इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना चाहेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 225/5 (स्टीव स्मिथ 56, डेविड वॉर्नर 51, वर्नन फिलैंडर 2/36)
Published 01 Mar 2018, 22:45 IST