ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खत्म हुए डरबन टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बीच गहमागहमी देखने को मिली। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर जब दोनों ख़िलाड़ी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तो दोनों के बीच ज्यादा गहमागहमी देखी गई। इस विवाद को लेकर ऑस्ट्रलियाई के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि क्विंटन डी कॉक ने डेविड वॉर्नर की निजी जिंदगी को लेकर उनपर तंज कसे थे और यह किसी भी व्यक्ति के लिए हद से बाहर होता है इसलिए डेविड वॉर्नर ने उनपर अपना गुस्सा जाहिर किया इस घटना को लेकर अब मैच के अधिकारी अपना फैसला लेंगे।
क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर की गहमागहमी का वीडियो दक्षिण अफ्रीका की एक निजी मीडिया ने सभी के साथ साझा किया। इस वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा था कि वॉर्नर ने क्विंटन डी कॉक को लगातार अपशब्द बोले। वॉर्नर के गुस्से को शांत करने के लिए उनके टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने वॉर्नर को क्विंटन डी कॉक से दूर करने का प्रयास किये लेकिन दोनों के बीच बातचीत देर तक चलती रही। इस विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि इस घटना के बारे में दोनों टीमों के मैनेजर और मैच रेफरी ने बातचीत की ही और अब फैसला लेना मैच रेफरी के हाथ में होगा।
इसे भी पढ़ें: SAvAUS: एबी डीविलियर्स पर असभ्य तरीके से गेंद फेंकने के कारण नाथन लायन पर लगा जुर्माना ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग को लेकर पहले भी विवादों में बहुत बार रह चुकी है और इस बार टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस मामले में शामिल पाया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे दिन दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट हासिल कर मैच को 118 रनों से जीत लिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 51 रनों की पारी खेली, तो दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में क्विंटन डी कॉक ने 83 रनों की पारी खेली लेकिन टीम की हार को नहीं बचा पाए। डरबन टेस्ट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 मार्च से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जायेगा। Published 05 Mar 2018, 16:46 ISTMUST SEE FOOTAGE
David #Warner had to be restrained by teammates after getting into an altercation with South African players WATCH IN FULL: https://t.co/CtPcJnQbDN pic.twitter.com/9stvL3P4dZ — Herald Sun Sport (@heraldsunsport) March 5, 2018