दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम ने 20 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहले दिन 39/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दूसरे दिन 7 विकेट पर 263 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम को आज बड़ा झटका लगा, टीम के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा को आईसीसी ने ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के प्रति खराब व्यहवार के कारण 2 टेस्ट मैचों में निलंबित करने का विचार किया है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के 243 रनों के जवाब में पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन पर था। पहले दिन नाईट-वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आये कगिसो रबाडा ने 29 रनों का अहम योगदान दिया और उसके बाद हाशिम अमला और डीन एल्गर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हाशिम अमला ने 56 और एल्गर ने 57 रन बनाये। ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों ने तीसरे सत्र में वापसी करते मेजबान टीम का स्कोर 155/2 से 183/6 कर दिया लेकिन एक छोर पर एबी डीविलियर्स अपनी बेहतरीन पारी को आगे बढ़ाते रहे। एबी डीविलियर्स ने क्विंटन डी कॉक के साथ 7वें विकेट के लिए 44 रन जोड़े और फिर वर्नन फिलेंडर के साथ 8वें विकेट के लिए नाबाद 36 रनों की साझेदारी की। एबी ने अपनी 74 रनों की नाबाद पारी के दौरान 81 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाये। एबी के साथ क्रीज़ पर वर्नन फिलेंडर 14 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में आज पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किये। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने एबी डीविलियर्स का विकेट लेने की चुनौती होगी, तो एबी डीविलियर्स अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील करके दक्षिण अफ्रीका को मजबूत बढ़त दिलाना चाहेंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 243/10 (डेविड वॉर्नर 63, कैमरन बैन्क्रॉफ्ट 38, कगिसो रबाड़ा 5/96) दक्षिण अफ्रीका: 263/7 (एबी डीविलियर्स 74*, डीन एल्गर 57, मिचेल मार्श 2/26)