SAvAUS, दूसरा टेस्ट: तीसरे दिन एबी डीविलियर्स के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

Rahul

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं और मैच में कुल 41 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले आज एबी डीविलियर्स ने शानदार नाबाद शतक लगाते हुए मेजबान टीम को 139 रनों की बढ़त दिलाई। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 382 रनों पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत शानदार की। दूसरे दिन स्टंप्स होने पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 263 रन था और टीम ने पहली पारी में 20 रनों की बढ़त हासिल की हुई थी। तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे एबी डीविलियर्स ने वर्नन फिलेंडर के साथ 84 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। फिलेंडर ने 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केशव महाराज के साथ एबी ने 58 रनों की साझेदारी की और इस दौरान उन्होंने अपने करियर का 22वां शतक लगाया। केशव महाराज ने भी 30 रनों की अहम पारी खेली। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने लुंगी एंगडी को रन आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 382 रनों पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका ने एबी के नाबाद 126 रनों की बदौलत पहली पारी में 139 रनों की बढ़त हासिल की और उस बढ़त का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम के पहले 4 विकेट 86 रनों पर गिर गए। डेविड वॉर्नर 13, कैमरून बेन्क्रोफ्ट 24, स्टीवन स्मिथ 11 और शॉन मार्श 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उस्मान खवाजा ने पांचवें विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 87 रनों की साझेदारी की। आखिरी सत्र में कगिसो रबाडा ने उस्मान खवाजा का विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। खवाजा ने 75 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। दिन के खेल की समाप्ति पर मिचेल मार्श 39 और टीम पेन 5 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 243, 180/5 ( उस्मान खवाजा 75, मिचेल मार्श 39*, कगिसो रबाडा 3/38 ) दक्षिण अफ्रीका: 382/10 (एबी डीविलियर्स 126*, डीन एल्गर 57, पैट कमिंस 3/79)

Edited by Staff Editor