SAvAUS, तीसरा टेस्ट: पहले दिन डीन एल्गर के शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त वापसी

केपटाउन में आज से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शुरू हुआ। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डीन एल्गर ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर भेज दिया। पहले दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 266/8 था और डीन एल्गर 121 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टेम्बा बवुमा की टीम में वापसी हुई। हालाँकि मेजबानों की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एडेन मार्कराम खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद एल्गर ने हाशिम अमला (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। लंच के समय स्कोर 75/1 था, लेकिन दूसरे सत्र में अमला जल्दी आउट हो गए। यहाँ से डीन एल्गर ने एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया था। चाय में समय स्कोर 185/2 था, लेकिन तीसरे सत्र में डीविलियर्स (64) के आउट होने के बाद विकेट की झड़ी लग गई और दक्षिण अफ्रीका ने अगले 6 विकेट सिर्फ 37 रन में गँवा दिए। फाफ डू प्लेसी 5, टेम्बा बवुमा 1, क्विंटन डी कॉक 3, वर्नन फिलैंडर 8 और केशव महाराज 3 रन बनाकर आउट हुए। अपना 11वां टेस्ट श्त्क्ल लगाने वाले डीन एल्गर एक छोर संभाले हुए हैं और फ़िलहाल उनके साथ कगिसो रबाडा 6 रन बनाकर नाबाद हैं। कल दोनों बल्लेबाज टीम को 300 के पार ले जाना चाहेंगे, वहीँ मेहमान ऑस्ट्रेलिया की निगाहें दक्षिण अफ्रीका को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक पैट कमिंस ने चार विकेट लिए हैं और उन्होंने मेजबानों के मध्यक्रम को बुरी तरह से झकझोर दिया। जोश हेज़लवुड ने दो और मिचेल स्टार्क एवं मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 266/8 (डीन एल्गर 121*, एबी डीविलियर्स 64, पैट कमिंस 4/64