न्यूलैंड्स केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं और कुल 294 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक एबी डीविलियर्स 51 और क्विंटन डी कॉक 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आज 255 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 10 रन और जोड़ पाई। कल के नाबाद बल्लेबाज जोश हेजलवुड को कगिसो रबाडा ने आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। इस तरह से पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 56 रनों की बढ़त मिली। प्रोटियाज टीम की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल ने मिलकर 4-4 विकेट चटकाए। वर्नेन फिलेंडर ने भी 2 विकेट लिए, केशव महाराज को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया। पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले डीन एल्गर दूसरी पारी में महज 14 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद हाशिम अमला और एडेन मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। 104 के स्कोर पर हाशिम अमला 31 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान फाफ डू प्लेसी एक बार फिर फ्लॉप रहे और 20 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एडेन मार्करम ने 84 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। वहीं दूसरी तरफ एबी डीविलियर्स ने इसी दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया और 51 रन बनाकर वो अभी नाबाद हैं। क्विंटन डी कॉक भी 29 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट द्वारा गेंद से छेड़छाड़ करने को लेकर विवाद भी हुआ और अंपायरों ने भी चेतावनी दी। कल खेल के चौथे दिन प्रोटियाज टीम बड़ी बढ़त लेकर ज्यादा से ज्यादा का लक्ष्य कंगारु टीम के सामने रखना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका, पहली पारी 311, दूसरी पारी 238/5 (एडेन मार्करम 84, एबी डीविलियर्स 51*, पैट कमिंस 47/2) ऑस्ट्रेलिया, पहली पारी 255/10 (कैमरन बैन्क्रोफ्ट 77, नाथन लायन 47, मोर्ने मोर्कल 4/87)