भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने यह आशंका जताई है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत के लिए यह बेहतरीन मौका होगा कि वह दक्षिण अफ्रीका पर पहली सीरीज अपने नाम करे और साथ ही भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम को हासिल करवाने में अपना अहम किरदार निभाएंगे। भारतीय अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका होगा कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करे क्योंकि टीम बेहद संतुलित है। टीम के पास अच्छा स्पिन अटैक, बेहतरीन तेज गेंदबाजों के साथ उम्दा ऑलराउंडर मौजूद हैं और हमारे बल्लेबाज भी बहुत अनुभवी हैं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दमदार खेल दिखाएगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बल्लेबाजों पर उम्मीद करने को लेकर राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि भारतीय टीम में शिखर धवन, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज और अनुभवी बल्लेबाज हैं। इन सभी ने दक्षिण अफ्रीका का पहले भी दौरा किया है और उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छे से अंदाज़ा है। अगर आप को परिस्थितियों का पता होता है, तो आप चुनौतियों का सामना अच्छे से करते हैं और इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इसी वजह से भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती नजर आएगी। इसे भी पढ़ें: 5 ऐसे खिलाड़ी जिनका प्रोटियाज़ दौरे पर भारतीय वनडे टीम का हिस्सा न होना निराशाजनक है साल 2006 में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच जीता था। उसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2010-11 में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम 6 वनडे और 3 टी20 मैच में शिरकत करेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम 28 दिसंबर को रवाना होगी।