"सूर्यकुमार यादव बनेंगे T20 के महानतम खिलाड़ी", भारतीय बल्लेबाज के चौथे शतक के बाद पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा 

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव

दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा के मुताबिक यदि सूर्यकुमार यादव अगले कुछ और वर्षों तक अपना मौजूदा फार्म बरकरार रखते हैं, तो वह अपने करियर को महानतम टी20 खिलाड़ी के रूप में समाप्त कर सकते हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में 56 गेंद में 100 रनों की पारी खेली और अपना चौथा टी20 शतक भी जड़ा।इस तरह सूर्यकुमार यादव चौथा शतक जड़ने के बाद टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली।

सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

अगर सूर्या ऐसे ही खेलते रहे तो एक या दो साल की बात है, आपको यह घोषित करना पड़ेगा कि टी20 प्रारूप में वह सबसे महानतम बल्लेबाज हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव की 28 गेंदों में 18 रन की पारी को लेकर उठे सवाल का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

टीम इंडिया शायद ही कभी करो या मरो वाले मैच हारती है। मैं पढ़ रहा था कि जैसे ही आप किसी की प्रशंसा करना शुरू करते हैं तो 19 नवंबर की याद दिलाई जाती है और तीसरे टी20 में सूर्या के प्रदर्शन के बाद भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस पर मैं कहना चाहता हूं कि वर्तमान को खोने की कीमत पर अतीत से चिपके रहना इसके लायक नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप का प्रारूप अलग था और जब सूर्या रन बना रहे हैं, तो मुझे लगता है कि यह पूछना अनुचित है कि उन्होंने फाइनल में रन क्यों नहीं बनाये थे।

कल खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 95 रन पर ऑल आउट हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now