दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। पार्ल के ही मैदान पर एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के ऊपर दबाव रहेगा। पहला मैच हारने के कारण टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए सीरीज में बढ़त का लाभ होगा। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।
भारतीय टीम का मध्यक्रम पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। ऐसे में उनको इस क्षेत्र के सुधार करने की जरूरत है। इसके अलावा गेंदबाज भी औसत रहे हैं। बीच के ओवरों में विकेट लेना ख़ासा अहम होगा। पिछले मैच में इन दो गलतियों के कारण टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया को सुधार करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा टेस्ट सीरीज से ही लय में दिख रहे हैं। उनके अलावा रैसी वैन डर डुसेन और क्विंटन डी कॉक भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में उनसे इस बार भी धाकड़ बल्लेबाजी की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडीले फेलुकवेयो, मार्को जानसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगीडी
India
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार
पिच और मौसम की जानकारी
पार्ल के बोलैंड पार्क में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदा देखा गया है। बड़ा स्कोर बनाते हुए विपक्षी टीम पर दूसरी पारी के दौरान गेंदबाज दबाव बना सकते हैं। 280 से 290 रनों का स्कोर चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है। मौसम साफ़ रहने के आसार हैं और बारिश की संभावना नहीं है। पिच सूखी रहेगी जिससे दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
SA vs IND दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप्लीकेशन पर किया जाएगा।