दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय टीम (Indian Team) के मध्यक्रम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अंतिम समय में आकर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 287 रन के स्कोर तक पहुँच गया।
टीम इंडिया के लिए कप्तान केएल राहुल ने भी फिफ्टी जमाई। विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, इसको लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ आई। उनके अलावा ऋषभ पन्त और शार्दुल ठाकुर ने लिए भी बड़ी बातें कही गई।
(अगर शार्दुल ठाकुर इसी तरह से खेलते रहे तो आने वाले समय में वह पूर्ण बल्लेबाज हो सकते हैं, स्टीव स्मिथ के करियर की छवि दिखती है)
(शार्दुल ठाकुर के गेम प्ले को हार्दिक पांड्या देखते हुए)
(जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय डक विराट कोहली के नाम है)
(कोहली के डक के बाद जय शाह)
(स्पिन गेंदबाजी के सामने डक बनाकर विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड बना दिया)
(ऋषभ पन्त के अलावा हमारे पास ऐसा कोई क्यों नहीं है जो बीच में रन गति बढ़ा सके)
(पन्त को वनडे में भारत के लिए नम्बर 4 पर खेलना जारी रखना चाहिए)
(विशेष व्यक्ति की और और ठोस पारी, मेरी फेवरेट में से एक. इस पारी से आने वाले बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलेगा)
(पन्त एक अलग ही विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे)
(पन्त इंडिया के लिए खेल रहे थे, अन्य बल्लेबाज अपनी जगह बचाने के लिए खेल रहे थे)