दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) को दूसरे एकदिवसीय मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबानों ने 3 विकेट पर 288 रन बनाते हुए जीत हासिल की। भारत की गेंदबाजी असरदार नहीं रही।
भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर में 67 रन खर्च किये। वहीँ अश्विन ने 10 ओवर में 68 रन खर्च किये। भारतीय गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करने की मांग भी फैन्स ने ट्विटर पर की।
(शार्दुल ठाकुर ने पहला विकेट झटका उनको पांच ओवर दिए गए और भुवनेश्वर ऑफ़ चल रहे हैं उनको 8 ओवर दिए गए, यह कैसी कप्तानी है, भारत डिफेंसिव रहा..हारना अलग है और इरादा ही नहीं दिखाना और बात है)
(राहुल द्रविड़ इस समय ड्रेसिंग रूम में)
(एक समय था जब भुवी अच्छे थे)
(क्या अब भुवी से आगे देखने का समय है?)
(बतौर कोच द्रविड़ का पहला प्रभाव भयानक है। गिरावट वाले खिलाड़ियों को चुनने का कोई मतलब नहीं है.. भुवी, ऐश से आगे बढ़ने का समय है)
(भारतीय टीम की एक और मास्टर क्लास, खासकर भुवी, श्रेयस, राहुल और अश्विन..मैं अभी भी हैरान हूँ कि आप भुवी जैसे खिलाड़ी को क्यों खिलाएंगे)