भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलने पर फैन्स ने किया ट्विटर पर ट्रोल

2nd Test: South Africa v India - Day 3
2nd Test: South Africa v India - Day 3

दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में दूसरी पारी में खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है। भारत से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 118 रन बनाए हैं। अब उनको मैच जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है। भारतीय तेज गेंदबाज इस बार मेजबान बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे। डीन एल्गर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। बुमराह और शमी सहित हर तेज गेंदबाज लगभग फ्लॉप रहा। भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलने के बाद फैन्स ने उनको ट्विटर पर ट्रोल किया और कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी।

(कल जसप्रीत बुमराह आग उगलते हुए दिखने चाहिए)

(भारतीय टीम उमेश यादव को काफी ज्यादा मिस कर रही है)

(दक्षिण अफ़्रीकी टीम स्टाइल में जीतेगी, शायद रहाणे की किस्मत कोहली की अनुपस्थिति में थी वैसी केएल राहुल की नहीं है, बुमराह की गेंदबाजी निचले स्तर की रही)

(बुमराह और शमी आज प्रभावशाली नहीं रहे, अगर वे कल आग उगलते हैं तो भारत के लिए आसार रहेंगे)

(राजस्थान पुलिस से बुमराह के लिए ट्वीट की आवश्यकता है)

(बुमराह को गेंद नहीं थमानी चाहिए, वह टेस्ट स्पेशलिस्ट नहीं हैं, वनडे और टी20 में ही वह अच्छे हैं)

(बुमराह और शमी को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज नहीं कहना चाहिए क्योंकि वे डिलीवर नहीं कर सकते)

Quick Links