दूसरी पारी में भारत के दो विकेट गिरे, पुजारा-रहाणे क्रीज पर

2nd Betway WTC Test: South Africa v India - Day 2
2nd Betway WTC Test: South Africa v India - Day 2

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में खेलते हुए स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 85 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारतीय टीम के पास फ़िलहाल 58 रनों की कुल बढ़त है।

पहला सेशन

दिन की शुरुआत में डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और स्कोर 88 रन तक लेकर गए। इस बीच शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को सफलता दिलाते हुए एल्गर को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। कीगन पीटरसन अर्धशतक पूरा करने के बाद अच्छा खेल रहे थे लेकिन एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को विकेट दिलाते हुए उनको 62 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। वैन डर डुसेन (1) लंच से कुछ मिनट पहले आउट हो गए, उनको भी ठाकुर ने आउट किया। लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 102 रन का स्कोर बनाया। टेम्बा बवुमा बिना खाता खोले क्रीज पर थे।

दूसरा सेशन

लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा और काइल वेरेयन्ने ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। वेरेयन्ने को 21 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया। इसके बाद टेम्बा बवुमा भी अपना अर्धशतक पूरा कर 51 रन के निजी स्कोर पर ठाकुर का शिकार बन गए। इस तरह शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में अपने 5 विकेट पूरे किये, शमी ने रबाडा को पवेलियन भेज दिया। सेशन समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 191 रन था, यानसेन 2 और महाराज 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

तीसरा सेशन

चायकाल के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम के बचे हुए 3 विकेट आउट हो गए और टीम 229 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह उनको 27 रन की बढ़त मिली। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 7 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए भारत ने कप्तान केएल राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह 8 रन बनाकर यानसेन की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद मयंक अग्रवाल 23 रन के स्कोर पर ओलिवियर का शिकार बने। इसके बाद पुजारा ने 35 और रहाणे ने 11 रन बनाए और अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma