दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में मेजबान टीम की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किये। जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत महसूस हुई, शार्दुल ठाकुर ने यह काम बखूबी करते हुए टीम के लिए विकेट हासिल किया। अन्य गेंदबाज उतने प्रभावी साबित नहीं हुए लेकिन ठाकुर ने यह काम अच्छी तरह से किया। शार्दुल ठाकुर के सात विकेटों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। फैन्स ने उन्हें एक बार फिर लॉर्ड शार्दुल कहते हुए संबोधित किया।
(हम लॉर्ड शार्दुल युग में रहते हैं)
(पहली बार टेस्ट पारी में 5 विकेट, इस कारण से लॉर्ड है)
(मैंने धोनी की वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया और लॉर्ड शार्दुल की वजह से अब भी देख रहा हूँ)
(यह फोटो पोस्ट करने के लिए परफेक्ट दिन है)
(अगर कोई भी विकेट लेने में समर्थ नहीं है, तो लॉर्ड शार्दुल को गेंद थमाओ)
(वर्ल्ड के सबसे बड़े अनसुलझे राज़)
(जब टीम से कोई प्रदर्शन नहीं कर रहा हो, तो लॉर्ड ठाकुर करेंगे और वह भी मुख्य बल्लेबाजों के विकेट लेकर..यह लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की दुनिया है)
(जोहान्सबर्ग में लॉर्ड शार्दुल ठाकुर)