दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत (India) को 4 रन के अंतर से हराते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 49.5 ओवर में 287 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रन बनाकर आउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान का विकेट गंवाया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टेम्बा बवुमा 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। मार्करम भी 15 रन बनाकर चलते बने और कुल स्कोर 3 विकेट पर 70 रन हो गया। यहाँ से क्विंटन डी कॉक और रैसी वैन डर डुसेन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। डी कॉक अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और 124 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद वैन डर डुसेन भी 52 रन बनाकर आउट हो गए। फेहलुकवायो (4) के आउट होने के बाद डेविड मिलर और प्रिटोरियस ने स्कोर आगे बढ़ाया। प्रिटोरियस 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। डेविड मिलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की पारी खेली। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.5 ओवर में 287 रन बनाकर आउट हुई। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट हासिल किये। बुमराह और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान केएल राहुल 9 रन बनाकर एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। इस बीच धवन 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद ऋषभ पन्त गोल्डन डक पर आउट हो गए। विराट कोहली बेहतर खेल रहे थे और अपना 64वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 65 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया। अय्यर भी 26 बनाने के बाद चलते बने। भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी और सूर्यकुमार 32 गेंद में 39 रन रन बनाकर चलते बने। उनके बाद एक और विकेट गिरकर स्कोर 7 विकेट पर 223 रन हो गया और भारत की हार नज़र आने लगी। यहाँ से मैच में चमत्कार हुआ। दीपक चाहर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। इस बीच वह 34 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उनके साथ खेल रहे बुमराह भी 12 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से भारतीय टीम 4 गेंद शेष रहते 283 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी और फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट हासिल किये।