श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

भारतीय गेंदबाजों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया
भारतीय गेंदबाजों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ केपटाउन एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम 287 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इस बार पूरे ओवर खेलने में असमर्थ रही और एक गेंद शेष रहते आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने इस बार पिछले मैचों की तुलना में ज्यादा अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

भारतीय गेंदबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर से गेंदबाजी कराना चौंकाने वाला निर्णय रहा। अय्यर ने 3 ओवर की गेंदबाजी में कुल 21 रन खर्च किये। हालांकि उनको विकेट लेने का मौका नहीं मिला। अय्यर को गेंदबाजी देने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(क्या हमने श्रेयस अय्यर को ओवर दिया?)

(श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी देते देखना अच्छा है, वह 3 से 4 ओवर के गेंदबाज बन सकते हैं, भारतीय वनडे टीम और संतुलित बन सकती है)

(मैं हमेशा चाहता था कि श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी दी जाए, कम से कम यह टीम कुछ नया कर रही है, नम्बर चार पर गेंदबाजी ऑल राउंडर होना चाहिए)

(श्रेयस अय्यर से 42वां ओवर कराना केएल राहुल का मास्टरस्ट्रोक था)

(लोगों ने वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल नहीं करने के लिए भारत की इतनी आलोचना की कि उन्होंने श्रेयस अय्यर को सिर्फ इसलिए गेंदबाजी दी क्योंकि उनका एक ही उपनाम है)

Quick Links