केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहली पारी में एक विकेट पर 17 रन बनाए। एडेन मार्करम (Aiden Markram) 8 और केशव महाराज (Keshav Maharaj) 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम (Indian Team) पहली पारी में 223 रन बनाकर आउट हो गई।
पहला सेशन
पहले सेशन में भारतीय टीम का पहला विकेट 31 रन के कुल स्कोर पर गिरा। केएल राहुल 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कुछ देर बाद मयंक अग्रवाल भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह 33 रन के कुल स्कोर पर भारत के 2 विकेट गिर गए। यहाँ से भारतीय पारी को चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने संभाला। लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन था। पुजारा 26 और कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। ओलिवियर और रबाडा को एक-एक विकेट मिला।
दूसरा सेशन
लंच के बाद पुजारा और कोहली मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 95 रन तक लेकर गए और एक बेहतरीन साझेदारी पनप रही थी जिसे मार्को यानसेन ने तोड़ दिया। पुजारा 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह महज 9 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने। यहाँ से कोहली और पन्त ने पारी को आगे बढ़ाया और चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 141 रन रहा। कोहली 40 और ऋषभ पन्त 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।
तीसरा सेशन
चायकाल के बाद ऋषभ पन्त अच्छा खेलते हुए एक खराब शॉट खेलकर 27 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली अर्धशतक के बाद भी क्रीज पर जमे रहे और उनके बल्ले से रन भी आते रहे। दूसरे छोर पर विकेट एक के बाद एक गिर रहे थे। इस बीच तेज रन बनाने के प्रयास में कोहली 79 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय टीम 223 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका एक लिए रबाडा ने 4 और यानसेन ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर (3) का विकेट गंवा दिया। केशव महाराज को नाईट वॉचमैन के रूप में भेजा गया। उनके साथ एडेन मार्करम भी स्टंप्स तक टिके रहे।
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी: 223/10
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 17/1