भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच (SA vs IND) में पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाफ 13 रनों की बढ़त हासिल की है। टीम इंडिया ने मेजबानों को पहली पारी में 210 रन पर आउट कर दिया। इसका श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जाता है। बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। टीम इंडिया ने भी जवाब में खेलते हुए दूसरी पारी में दोनों ओपनरो के विकेट गंवा दिए। कोहली और पुजारा ने स्टंप्स तक बल्लेबाजी की और टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन है। भारतीय टीम के पास कुल 70 रन की बढत है। बुमराह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(बुमराह के साथ कभी पंगा नहीं लेना)
(यानसेन को बोल्ड करने के बाद बुमराह)
(पिछले मैच में किस तरह लोग बुमराह की आलोचना कर रहे थे और बुमराह ने इस मैच से उनको तारीफ करने पर मजबूर कर दिया)
(रवैया और बदला)
(बुमराह और अन्य गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया)
(बुमराह के 5 विकेट ने मैच में भारत की वापसी करवा दी, केपटाउन में उनका लव-अफेयर जारी है)
(बुमराह किसी भी प्रारूप में वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज हैं)
(बुमराह और यानसेन के बीच लड़ाई काफी अच्छी रही)
(बुमराह ने इसी मैदान पर चार साल पहले डेब्यू किया और अब इसी मैदान पर 5 विकेट हासिल किये हैं, इस गेंदबाज का शानदार सफर रहा है)