भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले अभ्यास मैच को खेलने से इंकार कर दिया है। इस खबर की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ के दौरान दी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच का आयोजन होना था लेकिन टीम मैनेजमेंट के फैसले के बाद इस अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया है। यह मैच 30 और 31 दिसंबर को खेला जाना था लेकिन भारतीय टीम अभ्यास मैच के स्थान पर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को दिसंबर में शुरू करने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बीसीसीआई से आग्रह किया था। दक्षिण अफ्रीका ने परम्परा के अनुसार 26 दिसंबर को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट और साल की शुरुआत में 2 जनवरी को केपटाउन टेस्ट का कार्यक्रम बीसीसीआई के सामने प्रस्तुत किया लेकिन इस साल अगस्त में बीसीसीआई और सीएसए के बीच दौरे के कार्यक्रम को लेकर काफी माथापच्ची हुई। बीसीसीआई ने इस सलाह को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से मना कर दिया क्योंकि कार्यक्रम के अनुसार भारत का घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र श्रीलंका सीरीज के साथ दिसंबर के अंत में खत्म होना है। इसलिए बॉक्सिंग डे और नए साल पर आयोजित होने वाले केपटाउन टेस्ट को लेकर बीसीसीआई ने माना कर दिया था लेकिन दोबारा से कार्यक्रम को नए तरीके से बनाया गया। नए कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत अभ्यास मैच से होनी थी लेकिन ज्यादा व्यस्त घरेलू सत्र के कारण टीम मैनेजमेंट ने अभ्यास मैच न खेलने का फैसला किया है। इसे भी पढ़ें: भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2021 और विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा इस साल भारतीय टीम ने लगातार अन्तराल में क्रिकेट खेला है, जिसके कारण भारत के कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया। श्रीलंका का भारतीय दौरा 24 दिसंबर को खत्म होगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 27 दिसंबर को रवाना होगी और 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुँच जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में 5 जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद दो और टेस्ट मैचों का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम 6 वनडे मैच और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।