अच्छे टच में नजर आने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (SA vs IND) की पहली पारी में जल्दी आउट होकर चले गए। विराट कोहली ने अपनी छोटी पारी में 35 रन बनाए। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कोहली के आउट होने को लेकर बयान दिया है।
अगरकर ने कहा है कि मुझे लगता है कि गेंद के अंदर आने से विराट को समस्या हुई है। आम तौर पर वह इससे उबर चुके थे। पहले स्पेल में एनगिडी ने बल्लेबाज के सामने सब कुछ ट्राई किया, वह गेंद को बाहर लेकर भी जा रहे थे। वह बहुत अधिक खतरनाक लग रहे थे और आपको उस गेंदबाज या कप्तान को बहुत अधिक श्रेय देना होगा जिसने उस जगह फील्ड प्लेस की।
गौरतलब है कि विराट कोहली को लुंगी एनगिडी ने गेंद काफी बाहर डाली। वह उनको इस जाल में फंसने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे थे। हालांकि कोहली ने अपनी इस कमजोरी पर काम किया है लेकिन एक बार फिर से वह इस तरह आउट भी हुए हैं। ज्यादा बाहर जा रही गेंद पर वह बल्ला लगा बैठे थे। बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद कोहली अच्छे टच में थे और कुछ बेहतरीन शॉट भी उनके बल्ले से देखने को मिले। हालांकि वह इसे बरकरार नहीं रख पाए और 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। मयंक अग्रवाल अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए लेकिन केएल राहुल शतक के बाद भी खेलते रहे। पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। रहाणे भी 40 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे।