Create

डेल स्टेन के लिए भारतीय बल्लेबाज चुनौतीपूर्ण साबित होंगे: हरभजन सिंह

Rahul

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे में दो हफ़्तों से कम का समय रहा गया है। 5 जनवरी से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और अनुभवी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स लम्बे समय के अन्तराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले दोनों ख़िलाड़ी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय डे-नाईट टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आयेंगे। तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल होने के कारण तक़रीबन एक साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आयें है और टेस्ट सीरीज में स्टेन के लिए भारतीय बल्लेबाज चुनौती पेश करते हुए नजर आ सकते है और इस बात को लेकर भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना निजी बयान जारी किया है। हरभजन सिंह ने एक निजी न्यूज़ एजेंसी को भारतीय बल्लेबाजों को डेल स्टेन के लिए चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि डेल स्टेन पिछले एक दशक से विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं लेकिन वह लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, जो निजी तौर पर किसी ख़िलाड़ी के लिए पुरानी लय में अच्छा प्रदर्शन जारी रखना मुश्किल होता है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से आप यह नहीं बता सकते कि वह भारत के खिलाफ कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल हैं। यह विश्व की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन-अप है और मुझे लगता है कि स्टेन के साथ सभी दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के लिए यह बल्लेबाजी लाइन-अप परेशानी खड़ी करती हुई नजर आएगी। भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में उम्दा बल्लेबाजी की है। बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म को देखते हुए हरभजन ने डेल स्टेन के लिए भारतीय बल्लेबाजों को चुनौतीपूर्ण माना है। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा केपटाउन से पहले टेस्ट मैच के रूप में 5 जनवरी से शुरू होगा।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment