दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट (SA vs IND) मैच में दूसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें भी जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए। भारतीय तेज गेंदबाज ने मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलाने में मदद की। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी को लेकर हर तरफ तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं, इस क्रम में पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का नाम भी शामिल है। कनेरिया ने कहा कि मैंने बुमराह जैसा गेंदबाज पहले नहीं देखा।
सोशल मीडिया एप 'कू' (Koo) पर एक पोस्ट करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि बुमराह अलग स्तर के हैं। बुमराह की क्लास का गेंदबाज मैंने अभी तक नहीं देखा। वह ऊर्जावान और टीम-मैन हैं। शानदार गेंदबाजी बुमराह।
उल्लेखनीय है कि दूसरे दिन के खेल में आते ही बुमराह ने भारतीय टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने मेजबान टीम के ओपनर एडेन मार्करम को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यहाँ से भारतीय टीम के लिए रास्ता थोड़ा आसान हुआ। हालांकि कीगन पीटरसन ने एक छोर पर खड़े रहकर रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। उनको भी बुमराह ने 72 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
पहली पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बुमराह को गेंदबाजी करते समय दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज मार्को यानसेन ने कुछ कहा था। बाद में अम्पायरों ने मामला शांत करा दिया था। इस बार यानसेन को बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जवाब देते हुए क्लीन बोल्ड किया। सोशल मीडिया पर उनके विकेट की काफी चर्चा देखने को मिली।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 57 रन बनाए। टीम इंडिया के पास कुल 70 रनों की बढ़त है। पुजारा और कोहली क्रीज पर हैं।