दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज में मेजबान टीम को झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है। एकदिवसीय श्रृंखला के पांचवे मैच से पहले वह अपनी घुटने की चोट से परेशान नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में टीम के लिए शिरकत की थी। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी चोट से उबरने के लिए आराम देने का फैसला किया है, ताकि वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए उपलब्ध रह सकें। एबी डीविलियर्स की चोट को लेकर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि वह वनडे सीरीज के पांचवे मुकाबले में अपनी घुटने की चोट के कारण जूझते नजर आ रहे थे और उन्होंने टी20 सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट भी पास किया लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो इसलिए उन्हें आराम देने का फैसला दिया गया है, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए खेलते नजर आयें। पहले टी20 मैच की शुरुआत जोहान्सबर्ग में आज से हो गई हैं और डीविलियर्स को इस मैच में नहीं खिलाया गया। टॉस के दौरान इस खबर की जानकारी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने दी। एबी डीविलियर्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें एकदिवसीय सीरीज के पहले 3 मैचों में आराम दिया गया था लेकिन सीरीज के आखिरी तीन मैचों में उन्होंने अपनी मौजदगी दर्ज कराई थी और अब चोट के कारण वह टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। डीविलियर्स अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1 मार्च से डरबन में खेला जायेगा।