"यह भारतीय टीम बेस्ट टीमों में से एक है," दिग्गज खिलाड़ी का बयान

South Africa v India - First Test
South Africa v India - First Test

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (SA vs IND) में भारतीय टीम की जीत के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की प्रतिक्रिया आई है। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम अब तक की बेस्ट टीम है। विदेशों में भारत की जीत के लिए दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजों को भी क्रेडिट दिया।

शॉन पोलक के साथ क्रिकबज पर एक चर्चा में कार्तिक ने कहा कि यह निश्चित रूप से भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों में से एक है, बल्लेबाजी वास्तव में उतनी नहीं चली, जितनी वे चाहेंगे। हम इस तथ्य के बारे में बोलते रहते हैं कि मध्य क्रम के बल्लेबाज रहाणे, पुजारा और कोहली ने शतक नहीं बनाया है। फिर भी वे विदेशों में टेस्ट मैच जीत रहे हैं। इसमें हम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जैसी टॉप टीमों की बात कर रहे हैं।

भारतीय टीम की सफलता के लिए दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजों को भी क्रेडिट दिया है। कार्तिक ने कहा कि वे इस दौरान शानदार रहे हैं। शमी, बुमराह, सिराज और इशांत समय के साथ भारत के लिए अभूतपूर्व रहे हैं। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी जमीन पर अब तक सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में कार्तिक को भरोसा है कि वे इस बार वहां सीरीज में जीत हासिल करेंगे। जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखते हुए कार्तिक ने यह प्रतिक्रिया दी।

उल्लेखनीय है कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 327 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी पारी 197 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वे इसे हासिल करने में नाकाम रहे और 191 रन बनाकर आउट हो गए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now