हार के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

South Africa v India - 1st ODI
South Africa v India - 1st ODI

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम (Indian Team) को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 8 विकेट पर 296 रन का स्कोर हासिल नहीं कर पाई और मैच गंवा बैठी।

भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जमाए। भारतीय टीम के चयन पर फैन्स ने ट्विटर पर सवाल उठाए और कई बड़ी बातें कही।

(भारतीय टीम को आगे लेकर जाने के लिए सिर्फ विराट कोहली के रनों की जरूरत होगी)

(खराब कप्तानी, खराब टीम चयन, कमजोर मध्यक्रम। एक समय हमारी टीम अजेय दिखती थी लेकिन अब यह भारतीय टीम इतनी कमजोर दिख रही है और बॉडी लैंग्वेज इतनी नीची लगती है.. कुल मिलाकर निराशाजनक प्रदर्शन)

(ओवररेटेड राहुल के कार्यकाल में लगातार दो हार और वह कल टेस्ट कप्तानी की मांग कर रहे थे)

(जब भी मैं भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आते देखता हूँ)

(चलो एक पल के लिए इस टीम पर हँसते हैं)

(पिछले कुछ मैचों में फिनिशर के रूप में राहुल अच्छे थे और अब उनके ओपन करने पर इंडिया के लिए कोई नहीं है, आज की टीम का समन्वय भी अच्छा नहीं था, बवुमा और वैन डर डुसेन की साझेदारी ने मैच को सील कर दिया)

(अगर वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी नहीं करते हैं तो इशान किशन, ऋतुराज, सूर्यकुमार और राहुल त्रिपाठी के साथ ठीक नहीं है जिन्होंने फर्स्ट क्लास और आईपीएल में खुद को साबित किया है)

(ऐसा लग रहा है जैसे हमारे पास मिडिल ऑर्डर नहीं है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma