भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच (SA vs IND) में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजी आज कुश खास नज़र नहीं आई। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 10 ओवर में 64 रन खर्च किये।
शार्दुल ठाकुर ने 72 और अश्विन-चहल ने 53-53 रन दिए। फील्डिंग में भी टीम इंडिया खराब रही। कुछ खास इस विभाग में भी नहीं हुआ। ट्विटर पर फैन्स ने टीम इंडिया की फील्डिंग और गेंदबाजी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। भुवनेश्वर कुमार को लेकर कई बातें लिखी गई।
(बुमराह ने अपने अंतिम दो ओवरों में 11 रन दिए, वहीँ शार्दुल और भुवी ने 30 रन दिए)
(भुवी और चहल बिना नोटिस किये जा रहे हैं, याद नहीं आ रहा कि चहल ने अंतिम बार कब अच्छा किया था, जब सीम मूवमेंट नहीं है तो भुवी खो गए हैं)
(मुझे लगता है कि भुवी के लिए अपनी गेंदबाजी चेक करने का समय है)
(अंतिम 12 में से 11 मैचों में शार्दुल ने 6 रन प्रति ओवर से ज्यादा खर्च किये हैं)
(मैं अपने स्टैंड पर हूँ कि शार्दुल ठाकुर 24 गेंद के गेम में बेस्ट हैं, अन्य दो प्रारूप में जब तक वो अद्भुत प्रदर्शन करते हैं तब तक हम लुत्फ़ उठा सकते हैं)
(इंडिया की बहुत साधारण फील्डिंग, पन्त को कीपर के रूप में खिलाना हमेशा एक जुआ होता है, उन्हें सुधार करने की आवश्यकता है और हमें प्रोपर कीपर की, एक कैच छूटना महंगा पड़ सकता है)