मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

मोहम्मद शमी ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
मोहम्मद शमी ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (SA vs IND) मैच के तीसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पहली पारी में 197 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। इसमें मोहम्मद शमी का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने 5 विकेट हासिल किये। बुमराह और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। शमी ने अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किये। भारत की टीम ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 1 विकेट पर 16 रन बनाए। टीम इंडिया के पास अभी कुल 146 रनों की बढ़त हो गई है।

मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। फैन्स ने शमी को 200 विकेट पूरे होने पर बधाई भी दी और मैच में टीम इंडिया की पकड़ को लेकर भी बातें कही।

(क्या चैम्पियन स्पेल रहा, शमी ने 200 टेस्ट विकेट पूरे किये और बुमराह की कमी भी नहीं होने दी)

(200 टेस्ट विकेट के कीर्तिमान तक पहुँचने के लिए बधाई शमी, वह ऐसा करने वाले महज पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं)

(मोहम्मद शमी को सलाम। आपने एक शानदार स्पैल फेंका जिसमें दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को नष्ट करने वाला 5 विकेट लेना और भारत को 130 रनों की विशाल बढ़त दिलाना शामिल था।)

(हमें आप पर गर्व है मोहम्मद शमी)

(बधाई हो मोहम्मद शमी, आज किलर गेंदबाजी थी)

(आज की तारीख में बेस्ट भारतीय तेज गेंदबाज)

(भारतीय गेंदबाजी यूनिट खासकर मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी जिन्होंने 5 विकेट लेने के अलावा 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किये, आशा है कि भारतीय टीम को जीत मिले)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment