साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डीविलियर्स ने भारत के साथ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का पलड़ा भारी बताया है और कहा है कि इस बार उनके पास 65 प्रतिशत चांस हैं कि वो इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकते हैं। डीविलियर्स के मुताबिक भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करके प्रोटियाज बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकें।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया इस वक्त इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस टेस्ट सीरीज में मैदान में वापसी कर रहे हैं। भारत के सामने बड़ी चुनौती है कि वो साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराएं। अभी तक भारतीय टीम टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका को उनके घर में एक बार भी नहीं हरा पाई है।
भारत के गेंदबाज इस बार काफी शानदार हैं - फैनी डीविलियर्स
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान फैनी डीविलियर्स ने कहा कि भारत के पास इस बार सबसे बेहतरीन मौका है कि वो टेस्ट सीरीज जीतें। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से भारत के पास टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने का 65 प्रतिशत मौका है। इस बार वो साउथ अफ्रीका काफी अच्छे चांस के साथ आए हैं। पहली बार उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो लाइन में गेंदबाजी कर सकते हैं और सिर्फ लेंथ पर हिट नहीं करते हैं। ये गेंदबाज लगातार पांचवें या छठे स्टंप पर गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर आप इस एरिया में कम से कम चार गेंद डाल पाने में कामयाब रहते हैं तो फिर टेस्ट मुकाबला जीतने की संभावना बढ़ जाती है। भारत की टीम कई सालों से साउथ अफ्रीका आती रही है लेकिन उनमें से बहुत कम ही गेंदबाज लाइन पर डालने वाले गेंदबाज थे। बुमराह और सिराज के पास वो काबिलियत है।