दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच (SA vs IND) के तीसरे दिन डीन एल्गर के खिलाफ आर अश्विन (R Ashwin) की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू पर आउट के बाद रिव्यू में फैसला बदला गया। मैदान अम्पायर मैरैस इरास्मस ने एल्गर को आउट दिया और बल्लेबाज ने रिव्यू किया। इसके बाद वह नॉट आउट करार दिए गए। यहाँ से मैदान पर कुछ बातें भारतीय खिलाड़ियों ने स्टंप माइक में जाकर कही। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मेजबान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट को कुछ बातें कही।
रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप्स के ऊपर से जा रही है इसलिए तीसरे अम्पायर ने मैदानी अम्पायर के निर्णय को बदलते हुए एल्गर को नॉट आउट दिया। इसके बाद अश्विन ने स्टंप माइक पर आकर मेजबान देश के ब्रॉडकास्टर से कहा कि आपको जीतने के लिए अलग तरीका खोजना चाहिए।
क्रिकबज के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों की कही बातें इस प्रकार रही:
अश्विन: सुपरस्पोर्ट आपको जीतने के लिए कुछ बेहतर तरीका खोजना चाहिए।
कोहली: सिर्फ विपक्ष पर ही नहीं, खुद की टीम पर भी फोकस करो, हर समय लोगों को ही पकड़ने का प्रयास करते हो।
केएल राहुल: पूरा देश ग्यारह खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।
कोहली: अच्छा किया डीआरएस, बहुत अच्छा किया।
मयंक अग्रवाल: यह अच्छा नहीं है, आप अब खेल को बुरा दिखा रहे हो।
कोहली: जब आपके गेंदबाज गेंद को चमकाते हैं, तो उनको भी देखा करें।
कोहली: डीआरएस यहाँ निश्चित रूप से एक फेयर गेम करवा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मैदानी अम्पायर मैरैस इरास्मस के फैसले को बदला गया, तब अम्पायर ने खुद कहा कि यह असंभव है। अम्पायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही है लेकिन उनको भी इस पर भरोसा नहीं हुआ। इससे भारतीय टीम को भी लगा कि तकनीकी टीम ने कुछ गड़बड़ की है। इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से ये बातें कही गई।