दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच (SA vs IND) में भारतीय टीम (Indian Team) को उस समय बड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए। हालांकि उनकी चोट कितनी गहरी है यह बाद में ही पता चल पाएगा। दक्षिण अफ्रीका की पारी में कुछ ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह चोटिल हो गए।
पारी के ग्यारहवें ओवर में बुमराह गेंद डालकर आगे जा रहे थे तभी उनका पाँव मुड़ गया और इसमें मोच आ गई। इसके बाद वह बैठ गए। टीम फिजियो को मैदान पर बुलाया गया लेकिन वहां ठीक नहीं होने की स्थिति को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर लेकर जाया गया। उनके ओवर को मोहम्मद सिराज से पूरा कराया गया।
इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही दिलाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को ऋषभ पन्त के हाथों कैच कराया। एल्गर अपनी पारी में महज 1 रन ही बना पाए। इसके बाद लगातार भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
मोहम्मद शमी ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने महज 32 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में टेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभाला।
इससे पहले भारतीय टीम आज के दिन में कुछ खास नहीं कर पाई। टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए लगातार विकेट गंवाए। टीम महज 327 रन के स्कोर पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल किये। इस तरह भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बनाने से पहले आउट हो गई जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।