कीगन पीटरसन ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

South Africa v India - 3rd Test Day 4
South Africa v India - 3rd Test Day 4

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने भारतीय टीम (Indian Team) को केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। पहले टेस्ट में हार के बाद पिछड़ी मेजबान टीम ने शानदार वापसी की। तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने दूसरी पारी में 82 रन बनाए। पहली पारी में भी वह बेहतरीन थे। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्होंने अपनी सफलता को लेकर प्रतिक्रिया दी।

पीटरसन ने कहा कि ख़ुशी और भावुकता का मिश्रण है। मैं सकारात्मक होने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद बिल्ड कर रहा था। चारों तरफ कठिन परिस्थितियां रही है और मैं बस टिका रहा। सफर लम्बा रहा है इसलिए अभी पूरी कहानी नहीं बता सकता क्योंकि यह कल सुबह तक खत्म नहीं होगा। चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के अलावा पिच भी चुनौतीपूर्ण रही है।

आगे उन्होंने कहा कि हमें मालूम था कि यह मुश्किल होगा क्योंकि वे एक उच्च कोटि की टीम और गेंदबाजी आक्रमण भी वैसा ही है। हमारी मानसिकता बस मुकाबला करने की थी। सफलता का आनन्द आया। इन पिचों पर जितना लम्बा आप बल्लेबाजी करते हैं, उतना ही आसान होता है। मैंने इसका लुत्फ़ उठाया।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम की जीत में पीटरसन की बल्लेबाजी अहम रही। दोनों पारियों में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहली पारी में उनके बल्ले से 72 रनों की पारी देखने को मिली। दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 212 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मेजबान टीम के लिए एक बार फिर से पीटरसन ने क्रीज पर खड़े होकर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले में जीत दर्ज करने में आसानी हुई।

भारतीय टीम ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था। इसके बाद अगले दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma