कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि इस मैच से पहले उनकी युजवेंद्र चहल से बात हुई थी और चहल ने उनको काफी अहम सलाह दी थी। कुलदीप के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने उनसे कहा था कि मैं अपनी गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव ना करूं।
कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन देकर 5 विकेट लिए, जो T20I में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चाइनामैन गेंदबाज ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट लिए थे लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने तीन विकेट निकाले, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट के रूप में डेविड मिलर (35) भी शामिल रहे।
युजवेंद्र चहल ने मुझे ज्यादा बदलाव ना करने की सलाह दी थी - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव के मुताबिक इस मैच से पहले उनकी युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत हुई थी। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,
चहल भाई काफी लंबी फ्लाइट लेकर आए थे और इसी वजह से ज्यादा लंबी बातचीत तो उनसे नहीं हो पाई। मैं शाम में उनसे मिला था, तो उन्होंने यही कहा था कि अपनी गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव ना करना। जब चीजें 2-3 साल पहले ठीक नहीं थीं, तब भी वो मेरे साथ खड़े थे। अगर हम वनडे में साथ खेले तो मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने इससे पहले कहा था कि उन्हें अपनी गेंदबाजी को लेकर थोड़ी चिंता थी, क्योंकि वो वापसी कर रहे थे लेकिन गेंद उनके हाथ से काफी अच्छी तरह से निकल रही थी। कुलदीप ने कहा,
मैंने कभी नहीं सोचा था कि पांच विकेट लूंगा। मैं बस चाहता था कि टीम जीते, जो ज्यादा जरूरी है। मैं केवल अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित था, क्योंकि लंबे समय के बाद खेल रहा था और इसी वजह से लय हासिल करना चाहता था। ये काफी बेहतरीन दिन था।