राहुल द्रविड़ ने पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया बड़ा बयान

राहुल द्रविड़ ने टीम के कॉम्बिनेशन पर बात की
राहुल द्रविड़ ने टीम के कॉम्बिनेशन पर बात की

भारतीय टीम (Indian Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (SA vs IND) के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन करने के लिए विचार करने को काफी कुछ होगा। राहुल द्रविड़ ने कहा कि किसी को टीम से बाहर रखना आसान नहीं होता। पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता के दौरान द्रविड़ ने यह बयान दिया।

द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ियों को बाहर रखना कभी आसान नहीं होता, हमारे पास कुछ वास्तविक क्वालिटी है। कभी-कभी हम उन कॉलों को करने से डरते नहीं हैं। हम चयन के संबंध में कुछ अच्छी बातचीत कर रहे हैं। अधिकांश खिलाड़ी पेशेवर होते हैं और कभी-कभी आपको किसी खिलाड़ी के साथ कठिन बातचीत करनी पड़ती है।

आगे राहुल द्रविड़ ने कहा कि हर कोई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना चाहता है लेकिन वह परिस्थितियों को समझता है। जब तक आप बातचीत कर सकते हैं और उन्हें इसके बारे में कारण बता सकते हैं तो ठीक होता है। द्रविड़ ने यह भी कहा कि एक खिलाड़ी को टीम से बाहर किये जाने से उसे वापसी के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा द्रविड़ ने किसी सीरीज में शानदार शुरुआत की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि शुरुआत अच्छी होने से घरेलू टीम के ऊपर दबाव बनाने में मदद मिलती है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पिछले दौरे पर भारतीय टीम को वहां एक मैच जीतने में सफलता मिली थी लेकिन सीरीज घरेलू टीम ने ही जीती थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को उनके घर में जाकर हराया है। ऐसे में वे चाहेंगे कि इस बार दक्षिण अफ़्रीकी टीम को भी उनके मैदानों पर हराया जाए। हालांकि रोहित शर्मा टीम इंडिया में नहीं हैं। उनकी कमी निश्चित रूप से टीम को खलेगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now