साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी सलाह मिली है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को पूरी तरह से अपने एप्रोच में बदलाव लाना होगा, क्योंकि वो वर्ल्ड कप के बाद सीधे टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रहे हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया इस वक्त इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में मैदान में वापसी कर रहे हैं। भारत के सामने बड़ी चुनौती है कि वो साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराएं। अभी तक भारतीय टीम टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका को उनके घर में एक बार भी नहीं हरा पाई है।
रोहित शर्मा एक दिन में 150 रन बना सकते हैं - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा के सामने काफी चुनौती इस मैच में होगी, क्योंकि उन्हें अपने आपको मानसिक रूप से टेस्ट मैचों के लिए तैयार करना होगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
सबसे पहले तो रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वो अपने आपको टेस्ट मैच के लिए मानसिक रूप से किस तरह से तैयार करते हैं। वो वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर रहे थे, जहां पर उनका एप्रोच अटैकिंग रहता था। वो ज्यादा से ज्यादा रन पावरप्ले में बनाने की कोशिश करते थे। वर्ल्ड कप के दौरान उनका यही एप्रोच था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें अपने एप्रोच में पूरी तरह से बदलाव लाना होगा, क्योंकि उन्हें इस हिसाब से सोचना होगा कि पूरे दिन बैटिंग करनी है। अगर वो पूरे दिन बल्लेबाजी करते हैं तो जिस तरह के शॉट्स उनके पास हैं वो 150 रन बना सकते हैं और भारतीय टीम भी 300-350 प्लस बना देगी।