सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन था। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 183/5 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 152 रन पीछे है और तीसरे दिन टीम को अच्छे स्कोर पर पहुँचाने की पूरी जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के ऊपर होगी। पहला सत्र, दूसरा दिन: दक्षिण अफ्रीका ने कल के स्कोर 269/6 से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपना 17वां अर्धशतक लगाया और 63 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने केशव महाराज (18) को आउट करके अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया और ऐसा करने वाले सिर्फ सातवें भारतीय तेज़ गेंदबाज बने। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी तीन विकेट 11 रन के अंदर गिरे और स्कोर 324/7 से 335/10 हो गया। कगिसो रबाडा ने 11, मोर्ने मोर्कल ने 6 और पहला मैच खेल रहे लुंगी एनगीडी ने नाबाद एक रन बनाया। भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन ने चार, इशांत शर्मा ने तीन और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। लंच के समय भारत का स्कोर एक ओवर के बाद 4/0 था। मुरली विजय 4 और केएल राहुल 0 पर नाबाद थे। दूसरा सत्र, दूसरा दिन: भारत ने लंच से चाय के बीच में 27 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाये। चाय के समय भारत का स्कोर 80/2 था और कप्तान विराट कोहली 39 एवं मुरली विजय 31 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली और विजय ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 52 रनों की साझेदारी निभा ली थी। भारत को इस सत्र में दो लगातार गेंद पर दो झटके लगे, जब मोर्ने मोर्कल की गेंद पर केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बिना रन आउट हो गए। तीसरा सत्र, दूसरा दिन: भारतीय टीम से तीसरे सत्र में 33 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली ने अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया और दूसरे दिन स्टंप्स के समय 85 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 183/5 था और वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी से 152 रन पीछे हैं। तीसरे सत्र में मुरली विजय 46, रोहित शर्मा 10 और पार्थिव पटेल 19 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक मोर्ने मोर्कल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगीडी ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 335 (एडेन मार्कराम 94, हाशिम अमला 82, फाफ डू प्लेसी 63, अश्विन 4/113, इशांत 3/46) भारत: 183/5 (विराट कोहली 85*, मुरली विजय 46, लुंगी एनगीडी 1/26)