दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (SA vs IND) के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल कर मेजबान टीम को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया। अपने प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने कहा कि उनक बेस्ट प्रदर्शन आना अभी बाकी है। वह प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
ठाकुर ने कहा कि ये मेरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ हमेशा आना बाकी है। सेंचुरियन (पहले टेस्ट में) और यहां जोहान्सबर्ग के वांडरर्स दोनों में, पिच पर कुछ मदद मिली। आपको बस इतना करना है कि बल्लेबाज को कड़ी मेहनत कराते रहना है और सही जगह पर गेंदबाजी करनी है। मैंने वही किया और एक लेंथ थी जहां से गेंद किक कर रही थी और नीचे रह रही थी। मैंने बस उस जगह और उस दरार को मारने की कोशिश की थी।
बुमराह और शमी को लेकर शार्दुल ने कहा कि ये दोनों आज भाग्यशाली नहीं रहे। उनकी गेंदों पर मौके आए लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई। सौभाग्य से मैं ऐसा करने में सफल रहा। यह कभी कभी हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम एक समय 2 विकेट पर 100 रन से ज्यादा रन बना चुकी थी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने आकर टीम की वापसी कराई। उन्होंने दो विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए उम्मीदें जगाई। इसके बाद ठाकुर ने हर सेशन में अपने खाते में विकेट जोड़े और अंत तक उनके नाम 7 विकेट हो गए।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 229 रन के स्कोर पर आउट हुई और 27 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। इसके बाद वापस खेलते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा दिए। यहाँ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और टीम को 2 विकेट पर 85 रन तक लेकर गए। तीसरे दिन दोनों एक ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।