दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 से 24 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस को लेकर चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया और लगभग एक साल बाद सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है। रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज में नहीं खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। कोहली की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। विराट कोहली के अलावा इस टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की जीत में कप्तान रहे रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक के ऊपर होगी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी के पास होगी। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम में मौजूद हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम के स्पिनर होंगे और भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर के तेज़ गेंदबाजी का जिम्मा सम्भालेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज़, बेसिल थम्पी, दीपक हूडा और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब देखना है कि क्या सुरेश रैना को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है या नहीं, लेकिन उनकी वापसी फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी तो है। भारतीय टीम दक्षिण दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना कर चुकी है और अब 1 फरवरी से 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम की नज़रें अब सीमित ओवरों की दोनों सीरीज में कब्ज़ा करने पर होगी।