SAvIND: टेस्ट क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

e36d6891f67954c8fbb6bfc81f1a32b6

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से केपटाउन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम फ़िलहाल पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है, लेकिन घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपनी सीरीज जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी, लेकिन यह आसान नहीं होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 10 टेस्ट में भारत को और 13 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इन 33 मैचों में 17 मैच दक्षिण अफ्रीका में खेले गए हैं, जिसमें मेजबानों ने 8 मैचों में जीत हासिल की है और भारत को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत में 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 8 और दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में जीत मिली है। 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 13-17 नवम्बर 1992 तक डरबन में खेला गया था और वो मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 3-7 दिसम्बर 2015 तक दिल्ली में खेला गया था, जिसमें भारत को 337 रनों से जीत मिली थी। अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 643/6 (कोलकाता, 2010) दक्षिण अफ्रीका - 620/4 (सेंचूरियन, 2010) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 66 (डरबन, 1996) दक्षिण अफ्रीका - 79 (नागपुर, 2015) # सबसे बड़ी जीत भारत - पारी एवं 57 रन (कोलकाता, 2010), 337 रन (दिल्ली, 2015), 8 विकेट (कोलकाता, 2004) दक्षिण अफ्रीका - पारी एवं 90 रन (अहमदाबाद, 2008), 329 रन (कोलकाता, 1996), 10 विकेट (डरबन, 2013) # सबसे छोटी जीत भारत - 64 रन (अहमदाबाद, 1996), 8 विकेट (कोलकाता, 2004) दक्षिण अफ्रीका - 174 रन (डरबन, 2006), 4 विकेट (मुंबई, 2000)

Indian Sachin Tendulkar walks back after been caught out for 146 runs bowled by South African Morne Morkel during the third day of the third and final Test at Newlands Stadium in Cape Town on January 4, 2011. AFP PHOTO / ALEXANDER JOE (Photo credit should read ALEXANDER JOE/AFP/Getty Images) # सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (1741 रन, 25 मैच)
जैक्स कैलिस (1734 रन, 18 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर वीरेंदर सहवाग- 319 (चेन्नई, 2008) हाशिम अमला - 253* (नागपुर, 2010) # सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर - 7 शतक जैक्स कैलिस - 7 शतक # सबसे ज्यादा अर्धशतक ग्रीम स्मिथ - 8 सौरव गांगुली - 7 # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज ज़हीर खान - 5 मखाया एंटिनी, हाशिम अमला - 4 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद अजहरुद्दीन - 388 रन, 3 मैच (1996-97) जैक्स कैलिस- 498 रन, 3 मैच (2010-11)
Indian cricketer Anil Kumble celebrates # सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले - 84 विकेट, 21 मैच
डेल स्टेन - 63 विकेट, 13 मैच # पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन - 7/66 (नागपुर, 2015)
लांस क्लूजनर - 8/64 (कोलकाता, 1996) # टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन - 12/98 (नागपुर, 2015) एलन डोनाल्ड - 12/139 (पोर्ट एलिज़ाबेथ 1992) # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट रविचंद्रन अश्विन, जवागल श्रीनाथ एवं हरभजन सिंह - 4 डेल स्टेन - 5 # एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट रविचंद्रन अश्विन एवं वेंकटेश प्रसाद - 1 एलन डोनाल्ड, डेल स्टेन एवं शॉन पोलक - 1 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट रविचन्द्रन अश्विन - 31 विकेट, 4 मैच (2015) डेल स्टेन - 21 विकेट, 3 मैच (2010-11)
Indian cricketer Rahul Dravid (L) congra # सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर - 25
हाशिम अमला एवं जैक्स कैलिस - 18 # कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर एवं महेंद्र सिंह धोनी - 8 ग्रीम स्मिथ - 15 # सबसे बड़ी साझेदारी वीरेंदर सहवाग - राहुल द्रविड़ (268 रन, दूसरा विकेट, चेन्नई, 2008) हाशिम अमला - जैक्स कैलिस (340 रन, तीसरा विकेट, नागपुर, 2010) # सबसे ज्यादा कैच राहुल द्रविड़ - 21 कैच, 21 मैच जैक्स कैलिस - 23 कैच, 18 मैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार महेंद्र सिंह धोनी - 28 शिकार, 12 मैच (27 कैच, 1 स्टंप) मार्क बाउचर - 60 शिकार, 14 मैच (58 कैच, 2 स्टंप)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications