SAvIND, तीसरा टेस्ट: तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 49 रन था लेकिन तीसरे दिन विराट कोहली ( 41 रन ), अजिंक्य रहाणे ( 48 ), भुवनेश्वर कुमार ( 33 ) और मोहम्मद शमी ( 27 ) की महत्वपूर्ण पारी खेल स्कोर को 247 रनों तक पहुँचा दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर 17/1 रन बना लिए। अब मैच के चौथे दिन देखना है कि क्या भारतीय टीम शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच को अपने नाम कर पाती है या नहीं? आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के 3454 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अभी तक 3456 रन बना लिए हैं। कोहली ने यह कारनामा 57वीं पारी में किया। # भारतीय टीम के खिलाफ अभी तक दो ही टीमें 220 रनों से ऊपर के लक्ष्य को हासिल कर पाई है। 1977 में ऑस्ट्रेलिया ने 339 और 1987 में वेस्टइंडीज ने 287 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया था। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका ने 241 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर दक्षिण अफ्रीका इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है, तो भारत के खिलाफ ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। # एक कप्तान के रूप में कम से कम 3000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का औसत 65.20 के साथ तीसरे नंबर पर है। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन ( 101.51 ) और स्टीवन स्मिथ ( 76.45 ) हैं। # अजिंक्य रहाणे के घरेलू और विदेशी सरजमीं के बीच के औसत का अंतर 18.42 है और इस मामले में विश्व में चौथे नम्बर पर हैं। उनसे ऊपर मोहिंदर अमरनाथ ( 21.42 ), डैरेन ब्रावो ( 21.04 ), और केन बैरिंगटन ( 18.47 ) हैं। # 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का 13.67 औसत इस सीरीज में दूसरे नम्बर पर सबसे कम रहा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 1996/97 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का औसत 13.58 रहा। # एक कप्तान के रूप में विराट कोहली रन बनाने की लिस्ट में 18वें स्थान पर आ गए हैं, उन्होंने 57 पारी में 65.20 के औसत से 3456 रन बनाये हैं। # दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 पारियों में 3 बार भुवनेश्वर कुमार सबसे बड़ी साझेदारी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी अजिंक्य रहाणे के साथ 55 रनों की साझेदारी निभाई, जो इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications